चंद्रपुर. उमेद अर्थात महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण जीवनोन्नति अभियान मार्फत मेरा पोषण परसबाग विकास मुहिम जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल कर्डिले के पहल पर जिले के ग्रामीण महिलाओं के स्वयंसहायता समूह के सहायता से जिले में लगभग 5 हजार 300 व्यक्तिगत सामूहिक परसबाग विकसित किए गए है. इसके लिए उमेद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर. विमला ने जिला परिषद के सीईओ का विशेष अभिनंदन किया है.
मेरा पोषण परसबाग विकासन मुहिम 15 जुन 2020 से 25 जुलाई 2020 के समयावधि में ली गई थी. 21 दिन की मुहिम में चंद्रपुर जिले को 3 हजार 75 व्यक्तिगत सामूहिक परसबाग विकसित करने का लक्ष्य दिया गया था. यह लक्ष्य पूर्ति कर जिले में 5 हजार 300 व्यक्तिगत सामूहिक परसबाग विकसित किए गए है.
गर्भवती महिला, प्रसूता महिला, किशोरी समुदाय संस्था के सदस्य एवं बच्चों आदि लाखों लोगों को भरपूर प्रमाण में सेंद्रीय ताजा सब्जीभाजी मिले एवं उनका जीवन सुधारने के लिए उमेद अभियान मार्फत मेरा पोषण परसबाग विकासन मुहिम अंतर्गत जिले के महिलाओं के माध्यम से व्यक्तिगत सामूहिक परसबाग विकसित करना है.